हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की देर रात चोरों ने रेलवे रोड किशन गंज स्थित एक मकान से चोरों ने हजारों रुपए नकद और लाखों के आभूषण उड़ा लिए।
शिवम मित्तल ने बताया कि नो जुलाई को उनका परिवार खाटू श्याम गया हुआ था। जब वह वहां से लौटा तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी का लाकर तोड़कर चोर 18 हजार की नकदी और करीब 20 तोला सोना चुरा कर ले गए जिसकी कीमत लगभग 15 लाख है। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर।