जानें मंगलवार का सब्जियों का भाव
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जानें मंगलवार का सब्जियों का भाव
दिनांक: 05/12/2023
सब्जी भाव (प्रति किलो)
देशी टमाटर 40/-
टमाटर हाईब्रेड 30/-
खीरा देशी 30/-
हरी मिर्च 20/-
आलू (चिप्सोना) 18/-
आलू (37) 16/-
नया आलू 14/-
अरबी 60/-
घीया 30/-
तोरी 50/-
कुंदरू 40/-
परमल 50/-
बन्द गोभी 10/-
फूल गोभी 10/-
निम्बू 80/-
भिंडी 60/-
प्याज़ 60/-
लहसुन 250/-
बैंगन 20/-
करेला 40/-
पालक 20/-
अदरक 110/-
गाजर 20/-
गाजर नई 20/-
हरा धनिया 20/-
रमास (लोभिया) 40/-
कलौदा 00/-
शिमला मिर्च 20/-
कटहल 60/-
गवार फली 40/-
काशीफल 20/-
कच्चा केला 30/-
मूली 10/-
खीरा हाईब्रेड 20/-
चुकंदर 20/-
कमल ककड़ी 90/-
आंवला 50/-
कच्चा पपीता 20/-
मटर 40/-
फ्रासलीन 60/-
मशरुम 160/-
सरसो साग 10/-
हरी मेथी 10/-
सेम फली 30/-
सिंगरी 30/-
बधुआ 30/-
नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ
हापुड़ : जानिए 05 दिसम्बर का सब्जी का भाव
दिवाली ऑफर: FIRST CRY पर 50% तक की छूट: 7409502502
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more