हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को हापुड़ के दो सुनारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि गिरफ्तार दोनों सर्राफों गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल ने महाराष्ट्र में 22 कैरेट के जेवर बताकर नकली जेवर बेचे थे जिसके बाद पुलिस हापुड़ आई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: हापुड़ में धड़ल्ले से बिक रही है घटिया नमकीन
लग्ज़री लाइफ जीता है गौरव:
गौरव अग्रवाल (बिट्ठल) पुत्र संजय अग्रवाल हापुड़ की श्रीनगर कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में रहता है। गौरव को लग्ज़री जिंदगी जीना बेहद पसंद है।
समाजसेवा का भी है शौक:
गौरव को समाजसेवा का भी शौक है व नगर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी रह चुका है।
राजनीति में दिलचस्पी:
जनता को ठग करोड़ों रुपए ऐंठने वाले गौरव को राजनीति का बेहद शौक है। कुछ साल पहले गौरव श्री पंचायती गौशाला (पंजी.) हापुड़ में कनिष्ठ उपप्रधान के पद पर चुनाव में खड़ा हुआ था। बल्कि हापुड़ में राजनीति में सक्रिय लोगों के साथ भी गौरव के अच्छे संबंध हैं।
घूमने और फोटों खींचाने का शौक:
लग्ज़री लाइफ के साथ गौरव को मॉडर्न ज़िंदगी भी बेहद पसंद है। गौरव को जगह-जगह जाकर घूमना तथा फोटों खिंचवाना काफी पसंद है।
कैसे खुला यह राज:
महाराष्ट्र के जनपद सोलापुर के थाना मोहोल में तैनात दरोगा संतोष इंगले पुलिस बल के साथ हापुड़ आए और पुलिस ने सर्राफा बाजार में छापा मार कर गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल को दबोच लिया। इन्होंने सोने के नकली जेवरों पर हालमार्क लगाकर 22 कैरट के बताकर करीब दो करोड़ के जेवर महाराष्ट्र में बेचे थे। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने 26 जनवरी 2021 को मामला दर्ज किया था।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय: