विश्व कल्याण की भावना से लाखों जैन भक्त करेंगे णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप
हापुड, सीमन/ सुरेश जैन(ehapurnews.com): विश्व कल्याण तथा प्राणी मात्र की सुरक्षा की भावना से आगामी 14 नवम्बर को सायंकाल देश भर में सायंकाल 7 बजे से वृहत मासिक मिलन समारोह आयोजित होंगे, देश के जैन मन्दिरों में आयोजित इन मिलन समारोह में सामूहिक महामंत्र णमोकार का जाप होगा। जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक तथा भाजपा के मेरठ महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन एडवोकेट, क्षेत्रीय अधिकारी अनिल जैन बर्फखाने वाले (मेरठ)ने हापुड में कही। उन्होंने वृहत मासिक मिलन में अधिक से अधिक जैन बन्धुओं की भागीदारी का आग्रह किया। जैन मिलन हापुड़ के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, मंत्री राजीव जैन, सहमंत्री भुवन जैन, नीतू जैन उपस्थित थी।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207