हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में शासन द्वारा गठित एसआईटी में अधिवक्ता रिटायर्ड जज, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी की पीठ को अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को एसआईटी में किसी न्यायिक अधिकारी को शामिल करने में कोई एतराज नहीं है।
इसके पश्चात कोर्ट ने रिटायर्ड मुख्य पारिवारिक न्यायाधीश हरिहर पांडे को एसआईटी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में सील बंद लिफाफे में पेश की जाए। हाईकोर्ट ने इसी के साथ वकीलों से कहा कि वह काम पर लौट आए। आपको बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में प्रदेश के अधिवक्ता सोमवार को हड़ताल पर रहे।