- मांग पत्र के साथ हापुड़ के अधिवक्ता। (छाया:सीमन)
हापुड़: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु हापुड़ के अधिवक्ताओं ने तीन सूत्री मांगों का एक प्रस्ताव पास कर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भेजा है।
हापुड़ बार एसोसिएशन की सोमवार को सम्पन्न हुई एक सभा में अधिवक्ताओं ने मांग की कि न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाई जाए। पुलिस वकीलों की आवाजाही न रोके और परिचय पत्र दिखाने पर उन्हें जाने दिया जाए। वकीलों का 50लाख रुपए का बीमा कराया जाए ताकि वकील के कोरोना संक्रमित होने पर परिवार को आर्थिक लाभ मिल सके।