वकीलों ने जांच कमेटी को लाठी चार्ज के साक्ष्य व शपथ पत्र दिए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठी चार्ज और वकीलों पर पुलिस जुर्म की कहानी बयां करने तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए वकीलों का एक साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की अपराह्न एसआईटी के समक्ष सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचा।
एसआईटी में मेरठ मंडल की मंडलायुक्त (अध्यक्ष), मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, तथा सेवा निवृत्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सदस्य के रुप में नामित है। नवगठित एसआईटी ने मंगलवार की सुबह एसडीएम हापुड़, सीओ हापुड़, घटना के वक्त तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, होमगार्ड तथा प्रत्यक्षदर्शी आदि को साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखने हेतु नवीन जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा था।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष ऐनुल हक एडवोकेट व सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट की अगुवाई में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल एसआईटी जांच समिति के समक्ष मंगलवार की अपराह्न उपस्थित हुआ। हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने के बाद बताया कि उन्होंने जांच कमेटी को साक्ष्य, वीडियो तथा शपथ पत्र आदि दिए है। कुल 17 शपथ पत्र दिए गए है। प्रतिनिधिमंडल में महिला अधिवक्ता भी शामिल थी।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504