हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल के सामने एक परिसर में बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है। दिल्ली में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश शासन बेसमेंट में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ बेहद गंभीर है लेकिन अधिकारी हैं कि लापरवाही भरा रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है। मामले में भ्रष्टाचार की भी बू आ रही है। अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है जहां हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित एक भवन में बेसमेंट में नियम विरुद्ध लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है। लाइब्रेरी ही नहीं बल्कि हापुड़ की गढ़ रोड, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड स्थान पर स्थित भवनों में अवैध रूप से बेसमेंट बने हैं लेकिन प्राधिकरण अवैध निर्माण पर हाथ डालने से कतरा रहा है। अवैध रूप से संचालित इस लाइब्रेरी का जिम्मेदार कौन है? इसकी जांच होनी चाहिए।
गाबा फोम हाउस में बने बेसमेंट ग्राहकों को दिखाया जाता है फर्नीचर।
—
फ्री गंज रोड पर स्थित तिलक नर्सिंग होम में भी बना है बेसमेंट
—
कचहरी के बराबर में स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में भी बना है बेसमेंट
—
गांधी गंज के पास गढ़ रोड पर एक कमर्शियल कंपलेक्स के बेसमेंट में संचालित जिम, सैलून
—
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700