हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की दो कीटनाशक की दवाओं का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने दुकान से नमूने भी एकत्र किए हैं। इस कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर तीन टीमों ने जनपद हापुड़ में 24 कीटनाशक की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इनमें से नौ स्थानों से नमूने एकत्र किए गए जबकि दो-दो दुकानदारों को नोटिस एवं चेतावनी जारी की गई। इसी के साथ दो दुकानों में उर्वरक की बिक्री में अनियमितता मिलने पर उनके लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622