- हापुड़, सीमन /अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में बुधवार को मकान पर बिजली गिरने से बच्चे समेत परिजन झुलस गए, बिजली का सामान भी फूंक गया। पीड़ितों ने आर्थिक मदद की मांग की है
बता दें कि मुकेश शर्मा व विकास शर्मा के घर में आकाशीय बिजली गिर गई। घर में शादी थी, घटना के दौरान काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान दो बच्चे समेत घर में मौजूद महिला व अन्य लोग तथा पशु भी झुलस गए और विद्युत उकरण फूंक गए।