बिजली घर में बीयर पीने के मामले में लाइनमैन सस्पेंड, संविदाकर्मी की सेवा समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में स्थित समाना पावर स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें बिजली घर के भीतर कुछ लोग बीयर पीते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ऊर्जा निगम में हड़कंप मच गया। मामले की जांच एसडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने की। पूरे मामले की जांच के बाद एक्स ई एन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइनमैन मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया जबकि संविदाकर्मी मनोज कुमार की सेवा समाप्त कर दी। साथ ही चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए उप मंडलीय अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है।
गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग बीयर पीते हुए दिखाई दे रहे थे। सबसे बड़ी बात यह है कि बियर बिजली घर के अंदर पी जा रही थी। जब मामला सामने आया तो बिजली विभाग की टीम ने जांच शुरू की। एक्सईएन मनीष कुमार ने एसडीओ धौलाना प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन किया और लाइनमैन मुकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया जबकि संविदा कर्मी मनोज की सेवा को भी समाप्त कर दिया गया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586