लाइनेस ने कुष्ठ रोगियों को दिए खाद्य पदार्थ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आल इंडिया गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट की सदस्याओं ने, डी सी पी जीएल खूशबू कर्णवाल के आवाह्न पर,जीएल ममता शर्मा की अध्यक्षता में,डि०प्रोजेक्ट हैड जीएल दीपाली कंसल और डि० कोआर्डिनेटर जीएल लिली आहूजा की उपस्थिति में रिलीविंग हंगर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत पुरानी मेरठ रोड स्थित हापुड के वैकुंठ धाम कुष्ठ आश्रम में जाकर वहां रहने वाले कुष्ठ रोगी परिवारों को आटा,चावल, चीनी, चायपत्ती, सरसों का तेल, दालें व मसाले आदि सूखा राशन का सामान प्रदान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। ममता शर्मा, दीपाली कंसल, लिली आहूजा, कुसुम गोयल, निशा अग्रवाल , सपना छाबड़ा, शशि किरन गुप्ता का भरपूर सहयोग रहा।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950