लायंस क्लब हापुड़ ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ का तीज उत्सव कार्यक्रम मनोहर रीजन्सी, हापुड़ मे बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेबी नित्या सिंघल के द्वारा गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम चेयरपर्सन लायनेड पूजा गर्ग, लायनेड रितु गोयल, लायनेड कनिका अग्रवाल व संयोजक लायनेड बेलू गोयल, लॉयनेड रत्नम सिंघल, लायनेड साक्षी जैन तथा वर्षा सिंघल ने बताया कि तीज कार्यक्रम मे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता मे तीज क्वीन लायनेड साक्षी जैन व रनरअप लायनेड सरिता गुप्ता तथा बहु तीज क्वीन आस्था गोयल व रनरअप अनिष्का गुप्ता चुनी गयी। कार्यक्रम के अंत मे मास्टर देवराज वर्मा पौत्र लायन राकेश वर्मा को लायंस क्लब के वृक्षारोपण एवं तीज कार्यक्रम में रुचि लेने के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग ने बताया कि हरियाली तीज का त्योंहार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की त्रितिया तिथि को भगवान शिव और देवी पार्वती के पति पत्नी के रूप मे पवित्र बंधन की याद मे मनाया जाता है। क्लब सचिव लायन विजय गोयल कृषक व कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद) ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सेवा कार्यों के साथ क्लब के सभी सदस्यो का पूरा मनोरंजन हो तथा जो भी हमारे रीति रिवाज है, उन सबको परंपरागत तरीके से मनाया जाता रहे । इस अवसर लायन प्रदीप गुप्ता, लायन चक्रवती गर्ग, लायन अतुल चौकड़ात, लायन राकेश वर्मा, लायन अशोक गुप्ता, लायन आनंद आर्य, लायन संजीव गोयल, लायन डी. के. वशिष्ठ, लायन अजय मित्तल, लायन विजय गोयल, लायन प्रमोद गर्ग, लायन रमन मित्तल, लायन अतुल गुप्ता, लायन अतुल गोयल, लायन दुष्यंत बंसल, लायन अशोक चौकड़ात, लायन सुरेश गुप्ता, लायन प्रणव आर्य, लायन अनिल अग्रवाल, लायन अनुज जैन, लायन विकास अग्रवाल, लायन विपिन गुप्ता, लायन पुनीत मित्तल, लायन प्रशांत अग्रवाल, लायन अभिषेक मित्तल, लायन अजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:4 जून को मतगणना कार्य के लिए व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, शिथिलता पर होगी जाएगी कठोर कार्रवा…कि न्नरों ने युवक को घायल कियाकब्जे से मिला हथियार, सजा अदालत उठने तक कीOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!