LIVE: टोलकर्मी को गाड़ी ने उड़ाया
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीती रात एक कार सवार ने टोलकर्मी को उड़ा दिया और मौके से फरार हो गया। जैसे ही अन्य टोल कर्मियों की नजर घायल टोलकर्मी पर पड़ी तो वह उसकी ओर दौड़े और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार की रात का है जब अन्य दिनों की तरह छिजारसी टोल प्लाजा पर टोलकर्मी मौजूद थे और अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार आई जिसने टोलकर्मी को टक्कर मार दी। ऐसे में टोलकर्मी काफी दूर जाकर गिरा। कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। शोर सुनकर आसपास मौजूद टोलकर्मी इकट्ठा हुए और उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित