हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का कार्यक्रम श्रीमति ब्रहम्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मोदीनगर रोड़ हापुड़ में आयोजित किया गया जहां नीम, आंवला, पिलखन, पीपल, गुलमोहर, बरगद, महोगनी, आदि के 51 पौधे लगाए गए और हर्षोउल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया व पौधों की बारात निकाली गयी। हापुड़ के फारेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि कार्यक्रम में मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मलखान सिंह, जिला न्यायाधीश जनपद हापुड़, विरेश चन्द्र अपर जिला जज, एफ०टी०सी० हापुड़, ज्ञानेन्द्र यादव, अपर जिला जज, द्वितीय जनपद हापुड़, प्रतिभा भागयश्री न्यायिक जज हापुड़ एवं उमाकान्त जिन्दल, अपर जिला जज स्पेशल (पोस्को) हापुड़ प्रीति मोगा सिविल जज (सीनियर डिविजन) प्रथम हापुड़ रवि कुमार सिविल जज (सीनियर डिविजन) द्वितीय हापुड़, प्रगति न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हापुड़, सोनाली रत्न सिविल जज (सीनियर डिविजन) एफ०टी०सी० हापुड, दीपक गौतम, अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वितीय हापुड़, सुनील शेखर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, मिताली रॉव, अपर जिला जज एफ०टी०सी० प्रथम हापुड, तान्वी सिंह, अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रथम हापुड़, नेहा चौधरी, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एफ०टी०सी० द्वितीय हापुड़ एवं प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ वन प्रभाग हापुड़ भारत भूषण क्षेत्रीय सहसंयोजक लोक भारती पश्चिम क्षेत्र उपस्थित रहे। मुकेश चन्द्र काण्डपाल क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा पौधों की बारात निकाल स्कूल में उपस्थित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया गया। प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ वन प्रभाग हापुड द्वारा मौके पर उपस्थित 300 विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि कम से कम “एक पेड़ मां के नाम” प्रत्येक विद्यार्थियों / शिक्षकगणों को लगाना है। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। वन विभाग के स्टाफ अनुज जोशी वन दरोगा, गौरव कुमार गर्ग वन दरोगा, राहुल सिंह वन रक्षक, सरिता भट्ट वन रक्षक भी मौके पर उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700