हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक हापुड के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित एन्टी रोमियो टीमों द्वारा शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बच्चियों व महिलाओं को मिशन शक्ति, UP112, 1090, 1098 तथा महिला सशक्तिकरण आदि सेवाओं के बारे में जागरूक कर उनसे फीडबैक लिया।टीमों ने बताया कि पुलिस आप की सुरक्षा के लिए है।मुसीबत पर पुलिस मदद लें।
*इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099*