हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बागपत में हुई शानू त्यागी निवासी गांव मोहम्मदपुर आजमपुर सिंभावली जनपद हापुड़ की मौत के मामले में रविवार को उसके परिजनों ने एक महापंचायत का आयोजन किया है। रविवार की शाम करीब 4:00 बजे के आसपास यह महापंचायत की जाएगी जिसमें आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी इकट्ठा होंगे। परिजनों का कहना है कि शानू त्यागी की हत्या की गई है। मामले में बागपत पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते उन्होंने महापंचायत का ऐलान किया है। आपको बता दें कि शानू का शव 23 अगस्त को बागपत के सिंघावली के बड़ौत सराय मार्ग पर विधायक लिखी गाड़ी में मिला था।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457