बड़े पर्दे पर दिखेगी महावीर विनोद राणा की जीवन कथा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश को मेडल दिलाने वाले और भारत के दूसरे एकलव्य कहे जाने वाले महावीर विनोद राणा के ऊपर एक जीवन गाथा लिखी जा रही है जो भारत के कोने-कोने और विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यह कहानी ऐसे खिलाड़ी की है जिसके पास कोई कोच नहीं, कोई ट्रेनिंग की सुविधा नहीं, फिर भी उसने भारत को जिले स्तर पर नहीं, राज्य स्तर पर भी नहीं, राष्ट्रीय चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक नहीं बल्कि दो-दो गोल्ड मेडल दिलाए। महावीर विनोद राणा के माता पिता आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर थे जिसके कारण उनको बहुत कठिन दिनों से गुजरना पड़ा।
उनकें पिता ही उनके प्रेरणा स्त्रोत थे जिनसे विनोद ने आगे बढ़ने का हुनर सीखा। विनोद ने भी अपने पिता महावीर राणा के साथ मजदूरी करके अपने खेल को एक बड़ा मुकाम दिया। आज इस खिलाड़ी के ऊपर एक बायोपिक लिखी जा रही है।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261