हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा अचार्य बाल कृष्ण के जन्म दिवस पर जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जामुन, अमरूद, निर्गुंडी, अर्जुन, तुलसी, एलोवेरा जैसे पौधों का वितरण और वृक्षारोपण भी किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना उत्साह दिखाया और इस दिवस को उत्सव रूप में मनाया। इस अवसर पर विमला, बिना, सरोज, लवी, प्रेम हेमलता, नीलम, जितेश, नीलम, सीता, मनीषा, कृष्णा, लता मंजू राजकुमारी रीमा विनय राखी अल्पना अनीता प्रीति प्रीति आदि बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम जिला प्रभारी आशा सोमानी के सहयोग से संपन्न हुआ। सोमानी ने सभी पौधों के लाभ के बारे में बताया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700