राष्ट्रपति व पीएम से मुलाकात के बाद चटाई बनाने वाली कारीगर संतोष ने जाहिर की प्रसन्नता
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुकतेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला चटाई की रहने वाली महिला कारीगर संतोष देवी को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद संतोष के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। संतोष देवी का परिवार कई पीढ़ियों से चटाई बनाने का काम कर रह है और संतोष देवी द्वारा बनाई जा रही चटाईओं का पीएम मोदी ने मन की बात मे भी जिक्र किया था। संतोष ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत की थी। दोनों से मुलाकात कर उनसे बातचीत कर संतोष को काफी अच्छा लगा।
सम्मानित होने के बाद संतोष घर वापस लौटी तो परिवार के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। संतोष के पुत्र रविकांत ने बताया कि जब से पीएम मोदी ने अपनी मन की बात में उनके व्यापार का जिक्र किया है तब से मुनाफा काफी अच्छा आ रहा है। ठेकेदारी प्रथा भी काफी कम हुई है।
बता दें कि चटाई मोहल्ले में दर्जनों परिवार कई पीढ़ियों से चटाई बनाने का काम करते हुए आ रहे है और चटाई को बाजारों मे सप्लाई कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। वही संतोष ने अब तीर्थनगरी में बनने वाली चटाइयों को देश में एक नई पहचान दी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700