मीट कारोबारी की करोड़ों रुपए की काली कमाई का पता चला






Share

मीट कारोबारी की करोड़ों रुपए की काली कमाई का पता चला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एक बड़े मीट कारोबारी के ठिकानों पर मंगलवार की सुबह शुरु हुई रेड 24 घंटे के बाद बुधवार को भी जारी रही। बताते हैं कि आयकर टीम  मीट कारोबारी की काली कमाई का मूल्यांकन करने में जुटी है और परिवारजनों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे है।

हापुड़ के गद्दा पाड़ा निवासी हाजी नौशाद की रामपुर रोड पर रेबन फूड्स प्राईवेट लि. नाम से मीट की फैक्टरी है, जहां से दूर-दूर तक मीट व चर्बी सप्लाई की जाती है।  संस्थान का एक दफ्तर पुरानी चुंगी के पास है। आयकर विभाग की सर्वे टीम ने कई दिन तक मीट कारोबारी के ठिकानों की रैकी की और लग्जरी कारों में सवार होकर 40 अफसरों का एक दल मीट कारोबारी के आवास, फैक्ट्री व दफ्तर पर आ धमका।

छापा मार दल ने तीनों ठिकानों पर पहुंचते ही लोगों का आवागमन बंद कर दिया और साथ आए अर्दध सैनिक बलों की तैनाती कर दी। आयकर टीम ने फर्म व आवास तथा दफ्तर से दस्तावेज, कम्प्यूटर, मोबाइल कब्जे में ले लिए।

बता दें कि कब्जे में लिए दस्तावेजों में कारोबार, बैंक पेपर, प्रोपर्टी पेपर तथा व्हीकल आदि के पेपर है जिन्हें खंगाला जा रहा है। संदेह है कि बैनामी प्रोपर्टी भी मीट कारोबारी पर हो सकती है। जेवर व नकदी भी मिली है। मीट कारोबारी के ठिकाने पर मिली ऐशो आराम की चीजों का भी मूल्यांकन हो रहा है।

मोबाइल फोन से खुलेंगे राज- आयकर टीम ने रेड करते ही मौके पर मिले मोबाइल फोनों तथा पेपर्स को कब्जे में ले लिया। टीम को उम्मीद है कि मोबाइल चैकिंग से कई राज खुलेंगे। आयकर टीम काली कमाई के स्त्रोत का पता लगाने में जुटी है।

बयान हो रहे है दर्ज- मीट फैक्टरी के दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ कर बयान रिकार्ड किए जा रहे है। परिवारजनों से पूछताछ हो रही है और संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही मूल्यांकन किया जा रहा है। बैंक एकाउंटस की जानकारी ली जा रही है। घर व फैक्टरी तथा दफ्तर को खंगालने में टीम जुटी है।

मीट कारोबारी के तीनों ठिकानों पर हो रही आयकर टीम की कार्रवाई की अधिकृत जानकारी नहीं मिल पा रही है, परंतु समझा जाता है कि मीट कारोबारी के ठिकाने से करोड़ों रुपए की काली कमाई का पता आयकर टीम को चला है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:बाइक चोरी की दो वारदातों का पुलिस ने किया खुलासागढ़: तीन कर्मचारी पांच लाख लेकर फरारजानिए तीन जनवरी से किशोरों को कहां-कहां लगेगी कोरोना वैक्सीनOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!