मीट कारोबारी की करोड़ों रुपए की काली कमाई का पता चला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एक बड़े मीट कारोबारी के ठिकानों पर मंगलवार की सुबह शुरु हुई रेड 24 घंटे के बाद बुधवार को भी जारी रही। बताते हैं कि आयकर टीम मीट कारोबारी की काली कमाई का मूल्यांकन करने में जुटी है और परिवारजनों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे है।
हापुड़ के गद्दा पाड़ा निवासी हाजी नौशाद की रामपुर रोड पर रेबन फूड्स प्राईवेट लि. नाम से मीट की फैक्टरी है, जहां से दूर-दूर तक मीट व चर्बी सप्लाई की जाती है। संस्थान का एक दफ्तर पुरानी चुंगी के पास है। आयकर विभाग की सर्वे टीम ने कई दिन तक मीट कारोबारी के ठिकानों की रैकी की और लग्जरी कारों में सवार होकर 40 अफसरों का एक दल मीट कारोबारी के आवास, फैक्ट्री व दफ्तर पर आ धमका।
छापा मार दल ने तीनों ठिकानों पर पहुंचते ही लोगों का आवागमन बंद कर दिया और साथ आए अर्दध सैनिक बलों की तैनाती कर दी। आयकर टीम ने फर्म व आवास तथा दफ्तर से दस्तावेज, कम्प्यूटर, मोबाइल कब्जे में ले लिए।
बता दें कि कब्जे में लिए दस्तावेजों में कारोबार, बैंक पेपर, प्रोपर्टी पेपर तथा व्हीकल आदि के पेपर है जिन्हें खंगाला जा रहा है। संदेह है कि बैनामी प्रोपर्टी भी मीट कारोबारी पर हो सकती है। जेवर व नकदी भी मिली है। मीट कारोबारी के ठिकाने पर मिली ऐशो आराम की चीजों का भी मूल्यांकन हो रहा है।
मोबाइल फोन से खुलेंगे राज- आयकर टीम ने रेड करते ही मौके पर मिले मोबाइल फोनों तथा पेपर्स को कब्जे में ले लिया। टीम को उम्मीद है कि मोबाइल चैकिंग से कई राज खुलेंगे। आयकर टीम काली कमाई के स्त्रोत का पता लगाने में जुटी है।
बयान हो रहे है दर्ज- मीट फैक्टरी के दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ कर बयान रिकार्ड किए जा रहे है। परिवारजनों से पूछताछ हो रही है और संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही मूल्यांकन किया जा रहा है। बैंक एकाउंटस की जानकारी ली जा रही है। घर व फैक्टरी तथा दफ्तर को खंगालने में टीम जुटी है।
मीट कारोबारी के तीनों ठिकानों पर हो रही आयकर टीम की कार्रवाई की अधिकृत जानकारी नहीं मिल पा रही है, परंतु समझा जाता है कि मीट कारोबारी के ठिकाने से करोड़ों रुपए की काली कमाई का पता आयकर टीम को चला है।