हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-9 पर गश्त कर रही पुलिस को एक संदिग्ध कार नजर आई। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक पॉलिथीन में मांस भरा हुआ मिला जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सकों को बुलाया और मांस के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए।
जानकारी के अनुसार देहात पुलिस शनिवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस जब सुल्तानपुर कट के पास पहुंची तो वहां खड़ी एक संदिग्ध कार की पुलिस ने छानबीन की तो कार के अंदर पॉलिथीन से मांस बरामद हुआ। पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065