निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारण के संबंध में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सर्व भौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 03 तक के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन हेतु लक्ष्य को चरणबद्ध रूप से प्राप्त करने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि भाषा के ज्ञान हेतु बाल वाटिका एवं कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के लिए निपुण का लक्ष्य बताया गया । गणित के विषय को लेकर निपुण लक्ष्य है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को लेकर कहा कि बच्चे को अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता को बनाए रखने की जानकारी हो बच्चों का संप्रेषण प्रभावी हो तथा बच्चे काम से जुड़े रहने वाले शिक्षार्थी बने और अपने निकटतम परिवेश से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन का मिशन तब ही निपुण होगा जब शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों निपुण हो।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, हैंड वाशिंग हेतु वास वेशन, कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड सही प्रकार से होने चाहिए। विद्यालयों की रंगाई पुताई गुणवत्तापूर्ण कराएं। सभी नोडल अधिकारी विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करें। खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ के कम निरीक्षण पर जिलाधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण के बच्चों का चार्ट प्रधानाचार्य के कक्ष में लगाया जाए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के बालक बालिकाओं की माह जुलाई की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्य में एकरूपता लाने और जर्जर विद्यालयों की इमारतों का पूर्ण उद्धार करने हेतु शक्ति से निर्देशित किया।
बैठक में डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more