हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर रविवार को हापुड़ में छात्राओं ने रैली निकालकर नागरिकों को संदेश दिया कि ट्रैफिक रुल का पालन करने में ही सभी की भलाई है और सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है।
छात्राओं की रैली का शुभारंभ कमला अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज पर परिवहन विभाग के अफसरों ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पैक्टर प्रवीण कुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, राकेश शर्मा व बिजेंद्र सिंह पाठक उपस्थित थे।
रैली में शामिल छात्राएं हाथों में बैनर व तख्तियां लिए थी जिन पर यातायात नियमों के पालन करने के संदेश लिखे थे। छात्राएं सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रही थी। नगर भ्रमण के बाद रैली नगर पालिका परिसर में समाप्त हुई।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय: