हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह जून-2024 का आयोजन किया गया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने विटामिन-ए की खुराक बच्चों को पिलाई। प्रत्येक वर्ष 6 माह के अन्तराल पर स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जाता हैं और एक साल व 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती हैं। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. महेश कुमार, फार्मेसिस्ट अनुज कुमार व नीरज सैनी आदि उपस्थित थे।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132