हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ के विधायक विजय पाल आढती ने शुक्रवार को जरूरतमंद महिलाओं व बुजुर्गो को 200 कंबल का वितरण किया और गांव से आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं का अधिकारियों से बात करके निस्तारण भी किया गया।इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत सैनी,भाजपा नेता वैभव त्यागी,किशन सैनी,नामित सभासद अजय भास्कर,मदन सैनी,मीडिया प्रभारी मोनू सैनी , संजय मास्टर, सतीश सैनी(मक्खन),आदि लोग उपस्थित रहे।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958