वर्षा व सुख समृद्धि हेतु मां चंडी का दुग्धाभिषेक
हापुड़, सीमन/पंकज (ehapurnews.com): भीषण गर्मी से राहत दिलाने तथा वर्षा व सुख समृद्धि की कामना को लेकर मां चंडी भक्तों ने रविवार की सुबह नगर में दूध व शक्कर की धार लगाई और मां चंडी का दुग्धाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने के लिए मां से आशीर्वाद मांगा।
हापुड़ के बाराही मौहल्ले में स्थित त्यागियों की चौपाल भूमिया बाबा पर सचिन त्यागी व मोहित त्यागी आदि ने पूजा अर्चना के बाद दूध की धार शुरु की और चंडी मंदिर पहुंच कर मां चंडी का दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद मां चंडी के भक्त सचिन त्यागी, मोहित त्यागी, निखिल त्यागी, दीपक, शांतनु, आकाश, मुकेश यादव, राजकुमार त्यागी आदि हापुड़ के मुख्य मार्गों पर दूध की धार लगाने निकल पड़े। ढोल आदि के साथ निकाली गई दूध की नगर परिक्रमा हापुड़ के जिस भी मार्ग से निकली श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और नगर भ्रमण के बाद परिक्रमा ने मां चंडी मंदिर पर विश्राम किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मां चंडी महारानी के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536