मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा: गलत चाल चलन से तंग आकर दिया था वारदात को अंजाम, महिला समेत तीन गिरफ्तार






Share

मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा: गलत चाल चलन से तंग आकर दिया था वारदात को अंजाम, महिला समेत तीन गिरफ्तार

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में हुए दोहरे हत्याकांड का धौलाना पुलिस व जनपदीय एसओजी ने 48 घंटे के भीतर वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मृतका शहजादी की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इससे पहले ही पुलिस घटनास्थल से एक स्प्लेंडर बाइक को बरामद कर चुकी है। हालांकि मामले में शहजादी का पति समीर फिलहाल फरार है।

सड़ी-गली अवस्था में मिले थे शव:

हापुड़ में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 28 सितंबर को धौलाना पुलिस को सूचना मिली कि सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर देखा कि दो महिलाओं के शव सड़ी गली अवस्था में पड़े थे। यह शव 30 वर्षीय शहजादी उर्फ खुशबू और उसकी 60 साल की मां कौसर का था जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतका खुशबू के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी।

लगी हुई थी तीन टीमें:

पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। धौलाना पुलिस और जनपदीय एसओजी मामले का पर्दाफाश करने में जुट गई जिन्होंने 48 घंटे के भीतर डबल मर्डर केस से पर्दा उठा दिया।

खराब चाल-चलन से थे परेशान:

जानकारी के अनुसार मृतका शहजादी उर्फ खुशबू पत्नी समीर का चाल चलन ठीक नहीं था जिसको कई बार लोगों ने समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। ऐसे में परेशान होकर मृतका के पति समीर, जेठ फुरकान पुत्र रशीद, जेठानी गुलफसा पत्नी फुरकान और ससुर राशिद पुत्र उमर निवासीगण सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल निवासी सन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद ने खुशबू की हत्या की योजना बनाई।

25 सितंबर को दिया वारदात को अंजाम:

25 सितंबर को खुशबू के चाल चलन से तंग आकर आरोपियों ने उसके घर में ही शहजादी की गला घोंट कर हत्या कर दी। जब उसकी मां कौसर ने हत्या का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मां को भी मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने लगे तो उन्हें अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चाबी नहीं मिली जिसके बाद वह मृतका खुशबू की मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर को लेकर फरार हो गए और जाते हुए मकान के मुख्य गेट का ताला लगाकर फरार हो गए जिससे किसी को शक ना हो।

तीन हुए गिरफ्तार:

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मामले का पर्दाफाश करते हुए जेठ, जेठानी और ससुर को सोमवार को निधावली नहर पटरी देहरा की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:मेरठ के बदमाश हापुड़ मेंआबकारी प्रवर्तन दल को जांच में नहीं मिली अनियमितताएंविजय विहार के साथ ततारपुर गोलचक्कर बाइपस पर लगेगी मंडीOriginally posted 2020-02-20 12:07:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!