छात्र-छात्राओ को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें:मुख्य विकास अधिकारी
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला अनुवश्रण समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में की।
मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प, निर्माण कार्यों की प्रगति, बालिका छात्रावास निर्माण, जर्जर भवन, जिला स्तरीय परफॉर्मेंस रिपोर्ट, निपुण अभियान, छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, बालिका शिक्षा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्थापना सुविधा पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी स्कूलों को निर्धारित 19 पैरामीटर पर संतृप्त करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षा योजना के अंतर्गत स्कूलों का कायाकल्प किया जाना है अतः सभी विभागीय अधिकारी इससे सम्बंधित कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए पूर्ण कराये। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि ऐसे स्कूल जो जर्जर हो चुके हैं उन्हें चिन्हित करके शीघ्र नीलामी तथा अन्य संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की निपुण अभियान अन्तर्गत स्कूल वाइज टारगेट लेकर पूरा करे इसके अलावा जिन अधिकारी को विद्यालय निरीक्षण का कार्य सौपा गया है वे निर्धारित अवधि में निरीक्षण कर ले। उन्होने कहा की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिया अध्यापक अभिभावकों की काउंसलिंग करें साथ ही स्कूल चलो अभियान के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586