मुकेश माहेश्वरी के दूसरे बेटे ने भी सीए परीक्षा की उत्तीर्ण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोदी हॉस्पिटल में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत व वेलनेस कोच मुकेश माहेश्वरी के दूसरे बेटे माधव माहेश्वरी (नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हापुड़ नगर )ने भी चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पिता पुत्र दोनो ही बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक है और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते है।बता दे कि मुकेश माहेश्वरी के दोनों ही सुपुत्र वैभव महेश्वरी और माधव माहेश्वरी चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर आसीन है।नागरिको ने दोनो को शुभकामनाएं दी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586