हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर इण्डियन युथ आइडेंटिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ने पंच प्यारे और सिख समाज को मुबारकबाद देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया । अब्दुल कादिर ने कहा कि उनका मकसद समाज में सम्प्रदायिक सौहार्द (भाईचारा प्यार मोहब्बत ) सलामत रहे।इस अवसर पर ट्रस्ट के पवनजीत सिंह ,परवेज़ आलम, सिकन्दर फ़ारूक़ी, विकास दयाल,तरुण कोरी, मो0 शाद, शालकिन खान , इकराम सैफी, शाहरुख, दानिश, आलिया , सबा आदि मौजूद रहे !
पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019