हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन रविवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुबोध कुमार शर्मा,डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम,डॉ सुदर्शन त्यागी,डॉ रितु सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम सबली एवं अच्छेजा में सर्वे कार्यक्रम किया गया, जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सर्वे किया गया तथा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में स्वयं सेविकाओं ने देश भक्ति कविताएँ तथा गीतों पर प्रस्तुति दी। शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ सतेंद्र पाल सिंह एवं डॉ रिषि पाल सिंह द्वारा मातृभाषा के महत्व को समझाया गया।डॉ सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को बढावा दिया जा रहा है। डॉ रिषि पाल सिंह ने बताया कि विश्व में 1365 मातृभाषाएं हैं जिनका क्षेत्रीय आधार अलग अलग है। डॉ सुबोध शर्मा ने बताया कि 42.2 करोड लोगों की मातृभाषा हिंदी है।दुनिया के लगभग 4.46 फीसदी लोग हिंदी बोलते हैं। डा लक्ष्मण गौतम ने बताया कि हिंदी विश्व की दूसरे नम्बर की लोकप्रिय भाषा है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, सचिन, अंश, नवीन, कुलदीप, रवि,दिनेश, संदीप, श्रुति, माधुरी, अजय, आशीष, अजय, प्रीति, रिम्पी, प्रिया, शेशांसी आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: