नवरात्रि स्पेशल: करें चंडी मैय्या के आज के दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी मंदिर में नवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में चंडी महारानी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों व राज्यों से श्रद्धालु मैय्या के दर्शन करने के लिए श्री चंडी धाम में आते हैं। इस अवसर पर मैया का विशेषश्रृंगार किया गया है और मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207