हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने माइक्रो ड्रिल का आयोजन किया। गंगा का जल खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। ऐसे में आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की बनती हुई स्थिति को देखते हुए यह माइक्रो ड्रिल की गई। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को फ्लड सेफ्टी को लेकर गंगा में माइक्रो ड्रिल की है।
जिलाधिकारी ने इस दौरान बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है और उनकी सुविधाओं के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों को जगह-जगह दुरुस्त किया गया है। इसके लिए कार्यदाई संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है। डीएम ने कहा कि साथ ही गढ़ के एसडीएम और ईओ को निर्देशित किया है कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड लगाए जाएं।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763