हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग की लापरवाही के लगातार नए उदाहरण सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला हापुड़ के गांव बदनौली से सामने आया है जहां पिछले एक महीने से विद्युत पोल गिरा पड़ा है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले में अभी तक कुछ खास कदम नहीं उठाया है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बिजली के खंभे से गुजर रहे तार पेड़ में उलझ गए जिसके चलते यह खंभा जमीन पर गिरने से बच गया। ऐसे में आने जाने वाले लोग भी बाल-बाल बच गए यदि खंभा नीचे गिर जाता या तारों में स्पार्किंग हो जाती तो आग लग जाती।
स्थानीय निवासी विपिन शर्मा ने मामले में विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराया लेकिन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे? जब मामला विभाग के हेड क्वार्टर तक पहुंचा तो जाकर हापुड़ के अधिकारी हरकत में आए। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई सवाल खड़े हो रहे हैं।