नेह नीड से बच्चे गर्मी की छुट्टियों में घर लौटे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर संचालित नेह नीड विद्यालय में रविवार को दो दिवसीय मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बता दें कि नेह नीड में दस महानगरों की 50 बस्तियों से 82 बालक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।ग्रीष्मकालीन अवकाश में इन बच्चों को घर ले जाने के लिए छात्रों के माता-पिता नेह नीड पहुंचे।नेह नीड परिवार ने बच्चों के अभिभावकों के आगमन पर दो दिवसीय मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया।नेह नीड में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी पा रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए नीड़ के नन्हें परिन्दे( बच्चे) अपने घरों को चले गये।यह दो दिवसीय मिलन बहुत सारी यादें छोड़ गया।पहले दिन अभिभावकों, बच्चों और कार्यकर्ताओं ने माँ गंगा की भव्य आरती में भाग लिया। इस अवसर पर नेह नीड़ के आजीवन संरक्षक सुधीर अग्रवाल ने गंगा मैया को 56 भोग का प्रसाद लगाया और आरती के पश्चात यह प्रसाद सभी अभिभावकों तथा बच्चों को वितरण किया गया।उनके साथ स्याना नगर के अनेकों गणमान्य बंधु -भगिनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
खोड़ा से पधारे आजीवन संरक्षक ललित जायसवाल भी आरती के समय विशेष रूप से उपस्थित रहे। आरती के पश्चात् जब नेह नीड़ के बालकों, अभिभावकों और कार्यकर्ताओं की य़ह टोली गीत गाते हुए बृजघाट के मार्गो से निकली तो बड़ा मनोरम दृश्य बन गया।
रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया. छोटे छोटे बालकों के गाये भजनों ने उनकी माताओं को ही नहीं दादी और नानी को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।
दूसरे दिन बुलंदशहर से आयीं बहन गोरी बाला ने यज्ञ संपन्न कराया। गाजियाबाद से परितोष सिंघल तथा मेरठ से मुकेश सिंघल सपरिवार यजमान रूप में पधारे।
रविवार की दोपहर में मातृ पितृ पूजन आयोजित किया गया।बालकों के द्वारा माता पिता के पूजन के समय शायद ही कोई होगा जिसकी आंखें ना भरी हों।
विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री अजेय कुमार पारीक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।. बुलंदशहर की नव निर्वाचित चेयरमैन श्रीमती दीप्ति मित्तल व हिमांशु मित्तल बुलंदशहर से पधारे।
इस आयोजन में बहन मंजू गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।नेह नीड की ओर कन्हैयालाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130