एआरपी सिंभावली प्रदीप कुमार के जन्मदिन वाले प्रकरण में अब एडी बेसिक ने रिपोर्ट तलब की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एआरपी सिंभावली प्रदीप कुमार द्वारा बच्चों की पढ़ाई बाधित कर अपना जन्मदिन मानने वाले प्रकरण में सीडीओ हापुड़ प्रेरणा सिंह के बाद अब एडी बेसिक दिनेश कुमार यादव ने बीएसए हापुड़ रितु तोमर से एआरपी प्रदीप कुमार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि सिंभावली ब्लॉक में कार्यरत एआरपी प्रदीप कुमार ने बच्चों का अध्ययनकार्य बाधित कर 1 सितंबर 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरूरपुर, सिंभावली में अपना जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया था।
इसके विरोध में शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में विकास भवन, हापुड़ में विरोध-प्रदर्शन करते हुए सीडीओ को संबोधित ज्ञापन एई डीआरडीए विकास भवन हापुड़ को सौंपा था।
शोषित क्रांति दल के अध्यक्ष रविकांत ने ज्ञापन में कहा था कि “निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून” और “सर्व शिक्षा अभियान” (सब पढ़े सब बढ़े) निपुण भारत एक लक्ष्य का घोर उल्लंघन है। साथ ही उन्होंने इसे शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध भी बताया है। शिकायत मिलने के बाद मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक दिनेश कुमार यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले में पत्र लिखकर शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878