हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अगर आप अनचाहे मस्सों और तिल को हटवाने की सोच रहे हैं तो आप हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित राजकृष्ण क्लीनिक (RajKrishan Clinic) पर संपर्क कर सकते हैं जहां विशेषज्ञों के नेतृत्व में नई तकनीक के जरिए आपके मस्से हटाए जाते हैं। बिना किसी साइडइफेक्ट (Side Effect) के आप मस्से निकलवा सकते हैं। इसके लिए आप अभी कॉल कर सकते हैं: 7668219093.
बता दें कि हापुड़ की रेलवे रोड पर पतंजलि के सामने विष्णु प्लाजा में मस्सों के साथ-साथ और भी कई बीमारियों का इलाज होता है। जैसे त्वचा (Skin), दांत (Teeth) से जुड़ी कई बीमारियों का उपचार किया जाता है। विशेषज्ञों की देखरेख में एडवांस तकनीक के माध्यम से Hair Transplant, बच्चों के दांतों का इलाज, भी किया जाता है।
संपर्क: 7668219093
पता:
RajKrishan Clinic
G-8,9, विष्णु प्लाजा,
रेलवे रोड, हापुड़ (यूपी)

 

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:एबीवीपी की मेरठ प्रांत की प्रांत मंत्री का स्वागतमोबाइल टावर से लाखों की बैटरी चोरीयूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से 12वीं तक के दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ायाOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!