हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अब तक डेंगू के मिले मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। मंगलवार को डेंगू के आठ नए मरीज मिलने से यह आंकड़ा 104 पहुंच गया। मंगलवार को हापुड़ ब्लॉक में चार, धौलाना क्षेत्र में दो, सिंभावली और गढ़ में एक-एक डेंगू का मरीज मिला जिनका उपचार चल रहा है। बदलते मौसम में बुखार के मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुखार लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में चिकित्सक से परामर्श लिए बिना दवाइयों का सेवन न करें।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158