अफसरों व कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): स्वच्छता से ही सेवा कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय के सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्योत्सना बंधु ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। लोगों ने साल में 100 घंटे, सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता करने की शपथ ली। घर , गली, कार्य स्थल, गांव और देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। खुद गंदगी न करने,अन्य को भी न करने देने का संकल्प अपर जिलाधिकारी ने दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्वच्छता ही सेवा कार्य क्रम की जानकारी दी। कार्य क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी , समेत अन्य अधिकारी और बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे। किसान दिवस में शामिल होने के लिए किसान कलेक्ट्रेट आए थे।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031