हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर स्कूलों के निरीक्षण का दौर जारी है। मंगलवार को परिषदीय तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया जहां सात शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कदम से शिक्षकों में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।
आपको बता दें कि मंगलवार को 31 स्कूलों का निरीक्षण किया गया जहां सात अध्यापक तथा एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595