हापुड़ के 5476 श्रमिकों के खाते में पहुंचे एक-एक हजार






Share

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को ₹1000 प्रति माह की दर से आपदा राहत की धनराशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जानी है जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए जनपद हापुड़ में कुल उपलब्ध पंजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकरण श्रमिकों के सापेक्ष 5476 श्रमिकों के बैंक खाते में ₹1000 की दर से 54 लाख 76 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 683 श्रमिकों के खातों में बोर्ड द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जैसे मृत्यु विकलांगता सहायता योजना, शिशु हित लाभ योजना, चिकित्सा सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, बालिका आशीर्वाद योजना, मातृक हित लाभ योजना, शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत जनपद में विगत 3 दिनों के अंदर 683 अन्य लाभार्थियों को 77 लाख 80 हजार 200 रुपये का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 3 दिनों के अंदर 6159 श्रमिकों के खाते में कुल 1 करोड़ 32 लाख 56 हजार 200 रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है ।इसके अतिरिक्त शेष श्रमिकों का खाता बीओसी बोर्ड के पोर्टल पर फीड करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।बीओसी बोर्ड द्वारा प्राप्त अपडेट डाटा के आधार पर अवशेष श्रमिकों के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। सहायक श्रमायुक्त हापुड ने बताया कि आपदा राहत योजना से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समस्त पंजीकृत एवं नवीनीकरण श्रमिकों से अपील की जाती है कि वह कार्यालय के ईमेल alc11hapur@gmail. com एवं व्हाट्सएप नंबर 9634375499 पर ही बैंक खातों से संबंधित सूचना/विवरण उपलब्ध करा सकते हैं, साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि कोरोना वायरस के दौरान बंद शैक्षणिक संस्थाओं, मॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, तरणताल, रेस्टोरेंट, दुकान, कारखाने एवं अन्य प्रतिष्ठानों के प्रभावित श्रमिकों को माह मार्च 2020 का संपूर्ण वेतन बिना किसी कटौती के उनके खाते में उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित करें।

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts: व्यक्ति ने किन्नर से किया निकाह, सौतन पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा कुशलपाल आर्य को मिली धमकी के मामले में पर्दाफाश करने की मांग VIDEO: सुबह चार बजे चले चेकिंग अभियान के खिलाफ उतरे किसान Originally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!