हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन पुनः शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। मुरादाबाद मंडल के बंथरा और रसुइयों स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है। कार्य के दौरान हापुड़ जंक्शन पर रुकने वाली काशी विश्वनाथ और राज्यरानी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था लेकिन अब काम पूरा होने से एक बार फिर से दोनों ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ रही हैं जिससे यात्रियों को लखनऊ, बनारस आने-जाने में राहत मिलेगी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586