व्यापारियों की हड़ताल से धान का कारोबार ठप्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक किसान नेता द्वारा हापुड़ के दो व्यापारियों के विरुद्ध मारपीट करने तथा सोने की चेन व हजारों रुपए की लूट की कराई गई रिपोर्ट के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी और नवीन मंडी स्थल पर धरना देकर बैठ गए। व्यापारियों की मांग है कि व्यापारियों के विरुद्ध दर्ज कथित झूठे मुकद्दमे को वापिस लिया जाए और व्यापारी व व्यापार को सुरक्षा प्रदान की जाए। व्यापारियों की हड़ताल के कारण मंगलवार को धान का कारोबार नहीं हुआ।
बता दें कि धान मूल्य को लेकर सोमवार को व्यापारियों व किसानों के बीच कहासुनी हो गई थी। किसानों का आरोप था कि व्यापारी जानबूझ कर किसानों का धान बाजार मूल्य से 100-150 रुपए प्रति क्विंटल कम दाम खरीद रहे है और किसान से आढ़त वसूलने के साथ-साथ घटतौली भी कर रहे है। व्यापारियों का कहना था कि किसानों का शोषण व उत्पीड़न का आरोप झूठा व मनगढ़ंत है। हापुड़ मंडी में धान का मूल्य अन्य मंडियों के मुकाबले 100-150 रुपए ऊंचा है। व्यापारी किसान को तुरंत भुगतान भी कर रहे है। पुलिस रिपोर्ट में किसान नेता ने व्यापारी राजेंद्र कुमार व नरेश त्यागी को नामजद किया है।
हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर व्यापारी मंगलवार की सुबह जैसे ही पहुंचे तो व्यापारियों मे गुस्सा व्याप्त हो गया और वे नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। व्यापारियों के साथ मजदूर भी धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर व्यापारी एकता जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए। व्यापारियों की मांग है कि व्यापारियों के विरुद्ध रिपोर्ट को निरस्त किया जाए। मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483