रालोद विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल युवा विंग के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने सोमवार को हापुड़ मे कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का रालोद एक हिस्सा है और इंडिया के साथ मिलकर ही लोकसभा-2024 का चुनाव लडेंगे। गठबंधन में रालोद को जितनी भी सीटें मिलेंगी, रालोद सभी सीटें जीतेगा।
युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी सोमवार को हापुड़ प्रथम बार पहुंचे और पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि भाजपा, रालोद को लेकर जनता को भ्रमित कर रही है। वह जनपद-जनपद, गांव-गांव जाकर लोगों को संगठन से जोड़ रहे है और संगठन को मजबूत करना उनका लक्ष्य है। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को फतह करने का दायित्व युवाओं के कंधे पर है। हापुड़ पहुंचने पर युवा नेता का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान, अब्बास अली, हेमंत मिश्रा, ऊषा चौधरी आदि उपस्थित थे।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
अब आप खरीद सकते हैं पीवीसी तार और केबल वह भी सीधे निर्माता से वाजिब दामों पर। अधिकारी जानकारी के लिए कॉल करें: 9837824010 पर
पता: धनीराम मार्किट, नवीन मंडी के बराबर में, सुप्रीम पेट्रोल पम्प के सामने, गढ़ रोड़, हापुड़