सुकन्या समृध्दि खाते की पासबुक वितरित






Share

सुकन्या समृध्दि खाते की पासबुक वितरित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): वित्तीय समावेशन और नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और पहल करते हुए सोमवार को प्रधान डाकघर हापुड़ में सहायक श्रम आयुक्त हापुड़ सर्वेश कुमारी के द्वारा बेटियों के सुनहरे और उज्जवल भविष्य के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों के खाते खुलवाओ के अंतर्गत ही सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुके जहां वितरित की गई ,वही महिला सुरक्षा स्वाबलंबन और सम्मान के लिए भी मिसाल कायम करते हुए महिला सशक्तिकरण की ओर कदम से कदम बढ़ा कर ,महिला सम्मान पत्र पासबुक वितरण कर सभी से यह अपील भी की गई कि अधिक से अधिक महिलाएं एवं बेटियां डाकघर की आकर्षक अधिकतम ब्याज की सभी योजनाओं का लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो। भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी निदेशक डाकघर गाजियाबाद प्रवीन कुमार एवं वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद मण्डल भूर सिंह मीना के निर्देशन में लगातार हापुड़ के डाकघर कर्मचारियों द्वारा जहां डाकघर की सभी बचत योजनाओं के साथ डाक जीवन बीमा का भी लाभ आम जनमानस को देने के साथ-साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की भी आधुनिक सुविधाएं , आपका बैंक आपके द्वार की तर्ज पर मौके पर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं वही बेटियां एवं महिलाओं के प्रति भी लगातार सतत प्रयास के द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता एवं महिला सम्मान पत्र के बारे में भी व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर सभी को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपील भी की जाती रही है गौरतलब रहे कि डाक विभाग हर घर डाकघर और घर घर पहुंच बनाकर आज सभी प्रकार की सुविधाएं एवं योजनाओं का लाभ जनमानस को देने के लिए दृढ़ संकल्पित है डाक चिट्ठी पत्री पार्सल के साथ सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में भी एक मुकाम हासिल करते हुए इंडिया पोस्ट सबका दोस्त की तर्ज पर आज के वर्तमान परिवेश में समय की मांग के अनुसार आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ही डाक विभाग का प्रत्येक शहरी अथवा ग्रामीण कर्मचारी अधिक से अधिक विभिन्न सुविधाएं प्रत्येक व्यक्ति नागरिक माताएं बहने बच्चों बुजुर्गों युवा वर्ग आदि प्रत्येक तबके के व्यक्ति के लाभ के लिए लगातार सतत प्रयास में है। इस अवसर पर डाकघर के सभी कर्मचारी सम्मानित ग्राहकों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति और बेटियां माताएं बहने अधिक संख्या में प्रधान डाकघर हापुड़ में उपस्थित रहे ।

ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

Share

Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:पिलखुवा: डेरी में आग लगने से हड़कंपस्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन हटेंगीहापुड़ के 89 सरकारी स्कूल होंगे डिजिटलOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!