कल छह घंटे प्रभावित रहेगी पटना मुरादपुर बिजली घर की आपूर्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पटना मुरादपुर बिजली घर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति छह घंटे तक प्रभावित रहेगी। जर्जर लाइनों को बदलने के चलते फीडर बंद रखे जाएंगे। उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पटना मुरादपुर से पोषित फीडर नंबर दो और पांच आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 11 केवी क्षमता की जर्जर लाइन और एलटी रोड क्रॉसिंग पर लाइन बदलने का कार्य 11 जुलाई को किया जाएगा जिसके चलते छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
फीडर नंबर 1 व 2 से पोषित सोटावाली, अंबेडकर नगर, पटना, गढ़ रोड, सोहनपुर, अनुज विहार, कोटला सादात, किलाकोना, चैनापुरी, मंसूरपुर, लोधीपुर की सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। फीडर नंबर 3 व 4 के मोहल्ला भीम नगर, गिरधारी नगर, कन्हैयापुरा, सुभाष नगर, शिव नगर, नवज्योति कॉलोनी, कवि नगर, मीनाक्षी रोड की सप्लाई दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700