पवन मेठी बने बालाजी सेना हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, गढ़ में हुआ भव्य स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बालाजी सेना भारत हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर आर्य समाज मंदिर रोड निवासी सनातनी धर्म रक्षक पवन शर्मा को प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर बालाजी सेना भारत के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन शर्मा ने कहा कि वे पूरी मेहनत, ईमानदारी, लगन के साथ उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के कार्य, एवं संगठन को आगे बढ़ाते हुए मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। पवन मेठी नगर के सामाजिक,धर्मार्थ के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कौशल पांडियन, ब्राह्मण समाज के रिंकू शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी के टिंकू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामावतार राजोरा, ओबीसी मोर्चा के दीपक वर्मा, तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष अमित गौतम राजकुमार शर्मा लालू,पराग शर्मा, शिव मिश्रा, दीपक शर्मा, प्रदीप कौशिक संदीप शर्मा सहित सैकड़ो नगर वासियों ने गढ़ नगर में पहुंचने पर स्वागत किया