हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आठ दिवसीय योग शिविर के सातवें दिन लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। आर्य समाज मंदिर हापुड़ के प्रांगण में चल रहे योग शिविर में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जहां योग व्यायाम की सूक्ष्म क्रियाएं कराई गई। गहनता के साथ प्राणायाम की विधि भी सिखाई गई। आठ दिवसीय योग शिविर का 21 जून को समापन होगा।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर