हापुड के पंजाबी समाज के लोगों ने दिल्ली की धार्मिक यात्रा की






Share

हापुड के पंजाबी समाज के लोगों ने दिल्ली की धार्मिक यात्रा की
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पंजाबी सभा समिति हापुड के तत्वावधान में शनिवार को एक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब जी व गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब जी के दर्शन हेतु बसों द्वारा परिवार सहित इन गुरुद्वारो में गुरु महाराज जी के दर्शन के लिए ले जाया गया।बस में कलेक्टरगंज स्थित गुरुद्वारे के ग्रंथि भाई सन्नी जी द्वारा शबद कीर्तन किया गया। साथ ही दोनों गुरुद्वारों के इतिहास की जानकारी भी सभी को दी | सभी यात्रियों ने गुरुद्वारे के दर्शन कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।धार्मिक यात्रा की बस को पंजाबी सभा समिति के संरक्षक डॉ अशोक ग्रोवर कश्मीरी लाल बाटला डॉ ओमप्रकाश अरोड़ा आदि ने निशान साहिब दिखाकर रवाना किया।इस धार्मिक यात्रा में सरजीत सिंह चावला कमलदीप अरोड़ा पंजाबी सभा समिति की [महिला अध्यक्ष] श्वेता मनचंदा पंजाबी सभा समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर धर्मपाल बाटला इंद्र भयाना हरीश छाबड़ा राजेश नारंग कमल अरोड़ा ग्याधीश तनेजा भोजराज बांगा यशपाल तनेजा कपिल मुंजाल अनिल तनेजा श्याम सुंदर खन्ना रॉकी भाई राजेंद्र ग्रोवर राजीव जुनेजा सरदार चरणजीत सिंह राजेश ढींगरा विनोद थापर अशोक बाटला तरुण चंडोक अमित मुंजाल एकता तरीका अनीता खुराना नीरू कालड़ा अंजू गाबा नीलम ग्रोवर नेहा छाबड़ा बच्चे आदि उपस्थित थे।

घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:नेह नीड के छात्रों ने गंगा तट पर चलाया सफाई अभियानहापुड की प्रख्यात कवयित्री व साहित्यकार प्रो० (डॉ.) सरोजिनी ‘तनहा’ के तृतीय काव्य संग्रह का विमोचनव्यापारियों की हड़ताल से धान का कारोबार ठप्पOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!